बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता (Banking and Financial Awareness) बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं (Banking Aspirants) के लिए महत्वपूर्ण विषय (Important Topic) है।
SBI PO Mains, IBPS PO mains, IBPS Clerk, SBI Clerk, RBI Grade B, IBPS RRB Scale I Officer, LIC AAO सहित अन्य बैंकिंग परीक्षाओं (Banking Exams) के सिलेबस (Syllabus) में बैंकिंग जागरूकता (Banking Awareness) को शामिल किया गया है।
बैंकिंग परीक्षाओं (Banking Exams) में बैंकिंग का इतिहास (Banking History), आरबीआई की संरचना और कार्य (RBI Structure and Function), भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण (Nationalisation of Banks in India), मौद्रिक नीति (Monetary Policy), भारत में बैंक खातों के प्रकार (Types of Bank Accounts in India) आदि विषयों पर काफी प्रश्न पूछे जाते हैं।
LavishkaEdu पर हमने सभी बैंकिंग उम्मीदवारों (Banking Aspirants) के लिए बैंकिंग जागरुकता (Banking Awareness) और वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness) के सभी टॉपिक्स (Topics) को कवर करने की कोशिश की है, ताकि बैंकिंग उम्मीदवारों (Banking Aspirants) सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में सफलता (Success) हासिल करने में मदद मिल सके।
LavishkaEdu पर यह अध्ययन सामग्री (Study Material) विषय विशेषज्ञों (Subject Experts) ने तैयार की है। हमने बैंकिंग उम्मीदवारों (Banking Aspirants) का समय बचाने और उनकी तैयारी की दक्षता बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया है।