सामान्य विज्ञान (General Science) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण विषय (Important Topic) है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में General Science सफलता का पहला आधार है।
SSC CGL, IBPS PO, IBPS Clerk, SBI PO, UPSC CDS, State PCS exams, SSC CHSL, SSC CPO सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) के सिलेबस (Syllabus) में सामान्य विज्ञान (General Science) को शामिल किया गया है।
General Science for Competitive Exams
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में जीवन विज्ञान (Biology), भौतिकी विज्ञान (Physics) और रसायन शास्त्र (Chemistry) आदि के काफी प्रश्न पूछ जाते है।
LavishkaEdu पर हमने सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों (Competitive Aspirants) के लिए सामान्य विज्ञान के सभी टॉपिक्स (Topics) को कवर करने की कोशिश की है, ताकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में सफलता (Success) हासिल करने में मदद मिल सके।
LavishkaEdu पर यह अध्ययन सामग्री (Study Material) विषय विशेषज्ञों (Subject Experts) ने तैयार की है। हमने प्रतियोगी परीक्षार्थियों (Competitive Aspirants) का समय बचाने और उनकी तैयारी की दक्षता बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया है।
सौरमंडल (SOLAR SYSTEM) |