भारत (India) में 28 राज्य (States) और 9 केंद्रशासित प्रदेश (Union Territory) है। प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में भारत के राज्यों (Indian States) से जुड़े काफी प्रश्न पूछ जाते है।
LavishkaEdu पर हमने सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों (Competitive Aspirants) के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge- India GK) के सभी टॉपिक्स (Topics) को कवर करने की कोशिश की है, ताकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में सफलता (Success) हासिल करने में मदद मिल सके।