• Home
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
Lavishka Edu
  • India GK
    • Indian States
    • Indian Polity
    • Indian Geography
  • Rajasthan GK
  • Banking Awareness
  • Sports GK
  • GENERAL SCIENCE

मध्य प्रदेश का परिचय (Madhya Pradesh: An Introduction)

by admin_lavishka April 3, 2022

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। (1 नवम्बर 2000 तक क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य था। इस दिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य से 16 जिले अलग कर छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) राज्य की स्थापना हुई थी।) मध्‍य प्रदेश का क्षेत्रफल 3,08,245 वर्ग किमी (1,19,017 वर्ग मील) है, जो भारत का 9.38 प्रतिशत है।

Table to Contents

  • स्थिति और विस्तार (Location and Extent)
  • महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts)
  • मध्य प्रदेश के राजकीय प्रतीक (State Symbols of Madhya Pradesh)
  • मध्य प्रदेश के 10 संभाग (10 Division of Madhya Pradesh)

स्थिति और विस्तार (Location and Extent)

स्थि‍ति: 21o6′ उत्तरी अक्षांश से 26o30′ उत्तरी अक्षांश (अक्षांशीय विस्तार 4o7′) तथा 74o9′ पूर्वी देशांतर से 82o48′ पूर्वी देशांतर (देशांतरीय विस्तार 7o58′) में मध्य स्थित हैं। मध्य प्रदेश भारत के बीचोंबीच स्थित है।

विस्तार: पूर्व से पश्चिम विस्तार 870 किलोमीटर तथा उत्तर से दक्षिण विस्तार 605 किलोमीटर है।

महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts)

  • Madhya Pradesh की स्‍थापना 1 नवंबर, 1956 को हुई थी।
  • मध्‍य प्रदेश की राजधानी (Capital) भोपाल (Bhopal) है।
  • Madhya Pradesh की आधिकारिक भाषा हिंदी (Hindi) है।
  • मध्‍य प्रदेश में कुल 52 जिले और 29 लोकसभा है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्‍य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला – छिंदवाड़ा (Chhindwara)(11,815 वर्ग किमी.) और सबसे छोटा जिला – निवाड़ी (Niwari)(1318 वर्ग किमी.) है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार मध्‍य प्रदेश की कुल जनसंख्या 72,626,809 और साक्षरता दर 69.3 प्रतिशत हैं।
  • जनसंख्या की दृष्टि (2011 की जनगणना के अनुसार) से मध्‍य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला इंदौर (21.67 लाख) एवं सबसे छोटा जिला हरदा (5.70 लाख) है।
  • राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री – रविशंकर शुक्ल (1956)।
  • सर्वाधिक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड – शिवराज सिंह चौहान (13 वर्ष ) ।
  • सबसे कम अवधि तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता – नरेश चन्‍द्र (12 दिन )।

मध्य प्रदेश के राजकीय प्रतीक (State Symbols of Madhya Pradesh)

राजकीय पुष्पसफेद लिली (White Lily)
राजकीय पक्षीशाह बुल-बुल (पैराडाइजफ्लाई कैचर) (Paradise Flycatcher)
राजकीय पशुबारहसिंगा (Barasingha)
राजकीय वृक्षबरगद (वट वृक्ष) (Banyan Tree)
राजकीय खेलमलखंब (Mallakhamba)
राजकीय लोक नृत्यराई (Rai)
राजकीय गीतसुख का दाता, सबका साथी, शुभ का यह संदेश है| मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश
State Symbols of Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के 10 संभाग (10 Division of Madhya Pradesh)

  • भोपाल संभाग (Bhopal Division): भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा
  • ग्वालियर संभाग (Gwalior Division): अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर
  • नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division): हरदा, होशंगाबाद, बैतूल
  • चंबल संभाग (Chambal Division): मुरैना, श्योपुर, भिंड
  • इंदौर संभाग (Indore Division): बरवानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर
  • जबलपुर संभाग (Jabalpur Division): बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी
  • रीवा संभाग (Reva Division): रीवा, सतना, सीधी, सिंगरोली
  • सागर संभाग (Sagar Division): छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़
  • शहडोल संभाग (Shahdol Division): शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर
  • उज्जैन संभाग (Ujjain Division): देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन
Share FacebookTwitterPinterestEmail

Leave a Comment Cancel Reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Recent Posts

    Recent Comments

    No comments to show.
    • Facebook
    • Instagram
    • Pinterest
    Lavishka Edu
    • India GK
      • Indian States
      • Indian Polity
      • Indian Geography
    • Rajasthan GK
    • Banking Awareness
    • Sports GK
    • GENERAL SCIENCE