राजस्‍थान का परिचय (Rajasthan: An Introduction)

null null

March 27th, 2022

2 min read

Rajasthan An Introduction

राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य (1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद) है। राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी (1,32,140 वर्ग मील) हैं, जो भारत का 10.41 प्रतिशत है।

स्थिति और विस्तार (Location and Extent)

स्थिति (Location): 23o03′ उत्तरी अक्षांश से 30o12′ उत्तरी अक्षांश (अक्षांशीय विस्तार 7o09′) तथा 69o30′ पूर्वी देशांतर से 78o17′ पूर्वी देशांतर (देशांतरीय विस्तार 8o47′) में मध्य स्थित हैं। राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में स्थित हैं। राजस्थान भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

विस्तार (Extent): राजस्थान (Rajasthan) का विस्तार उत्तर में कोणा गांव (गंगानगर) से दक्षिण में बोरकुंड गांव (कुशलगढ़, बांसवाड़ा) तक हैं। राज्य की लम्बाई 826 किमी हैं। राज्य का विस्तार पश्चिम में कटरा गांव (सम, जैसलमेर) से पूर्व में सिलाना गांव (राजाखेड़ा, धौलपुर) तक हैं। राज्य की चौड़ाई 869 किमी हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts)

  • राजस्‍थान की स्‍थापना 30 मार्च 1949 को हुई थी।
  • राजस्‍थान की राजधानी जयपुर है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है।
  • राजस्‍थान की आधिकारिक भाषा हिंदी (Hindi) है।
  • राजस्‍थान में कुल 50 जिले और 25 लोकसभा है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला – जैसलमेर (38401 वर्ग किमी.) और सबसे छोटा जिला – धौलपुर (3033 वर्ग किमी.) है। जैसलमेर भारत (India) का तीसरा सबसे बड़ा जिला है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की राजस्थान की कुल जनसंख्या 68,548,437 और साक्षरता दर 66.11 प्रतिशत हैं।
  • जनसंख्या की दृष्टि (2011 की जनगणना के अनुसार) से राजस्‍थान का सबसे बड़ा जिला जयपुर (66.63 लाख) एवं सबसे छोटा जिला जैसलमेर (6.72 लाख) है।
  • राज्य के प्रथम मनोनीत मुख्यमंत्री – हिरा लाल शास्‍त्री (1949-1951)।
  • राज्य के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री – टिकाराम पालीवाल (1952)।
  • सर्वाधिक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड – मोहनलाल सुखाडिया (17 वर्ष ) ।
  • सबसे कम अवधि तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता – हीरालाल देवपुरा (16 दिन )।

राजस्‍थान के राजकीय प्रतीक (State Symbols of Rajasthan)

राजकीय पुष्परोहिड़ा (Rohida)
राजकीय पक्षीगोडावण (Godawan)
राजकीय पशुऊंट (Camel)/चिंकारा (Chinkara)
राजकीय वृक्षखेजड़ी (Khejri)
राजकीय खेलबास्केटबॉल (Basket Ball)
राजकीय लोक नृत्यघूमर (Ghoomar)
राजकीय गीतकेसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश (Kesaria Balam)
State Symbols of Rajasthan

राजस्थान के 7 संभाग (7 Division of Rajasthan)

  • जयपुर संभाग (Jaipur Division): जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू
  • जोधपुर संभाग (Jodhpur Division): जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर
  • भरतपुर संभाग (Bharatpur Division): भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर
  • अजमेर संभाग (Ajmer Division): अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर
  • कोटा संभाग (Kota Division): कोटा, बुंदी, बांरा, झालावाड़
  • बीकानेर संभाग (Bikaner Division): बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू
  • उदयपुर संभाग (Udaipur Division): उदयपुर, राजसंमद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़