राजस्थान में 1857 की क्रांति ( Revolution of 1857 in Rajasthan)

null null

March 5th, 2023

1 min read

Revolt of 1857 in Rajasthan

1857 ई. का स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय इतिहास की महत्त्वपूर्ण घटना है। 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान (Contribution of Rajasthan in the Revolution of 1857) अत्यंत महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय रहा है। राजस्थान में 1857 की क्रांति (The Revolution of 1857 in Rajasthan in Hindi) की शुरुआत 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी (Nasirabad Cantonment) की 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री (15t hBengal Native Infantry) के सैनिकों ने की थी। 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी के सैनिकों ने विद्रोह कर छावनी को लूट लिया और ब्रिटिश अधिकारियों के बंगलों पर हमला कर दिया। मेजर स्पोटिस वुड और न्यूबरी की हत्या के बाद बाकी अंग्रेज नसीराबाद छोड़कर चले गए।

इस लेख में हम 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान (Contribution of Rajasthan in the Revolution of 1857 in Hindi) पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान (Contribution of Rajasthan in the Revolution of 1857 in Hindi) राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और आरआरएमएसएसबी (RSMSSB) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान (Contribution of Rajasthan in the Revolution of 1857 in Hindi) Rajasthan General Knowledge (Rajasthan GK) का एक ऐसा टॉपिक है जिससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं।