गोवा का परिचय (Goa: An Introduction)

null null

October 2nd, 2022

2 min read

Goa An Introduction

गोवा (Goa) का क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में 28वां स्‍थान है। यह भारत का सबसे छोटा राज्‍य (Smallest State of India-Goa) है। गोवा का क्षेत्रफल 3,702 वर्ग किमी (1,429 वर्ग मील) हैं, जो भारत (India) का 0.11 प्रतिशत है।

स्थिति और विस्तार (Location and Extent)

स्थि‍ति (Location): 14o53′ उत्तरी अक्षांश से 15o48′ उत्तरी अक्षांश (अक्षांशीय विस्तार 0o95′) तथा 73o40′ पूर्वी देशांतर से 74o20′ पूर्वी देशांतर (देशांतरीय विस्तार 0o8′) में मध्य स्थित हैं। गोवा भारत (India) के पश्चिम में स्थित है।

विस्तार (Extent): गोवा उत्तर में महाराष्ट्र (Maharashtra) और पूर्व और दक्षिण में कर्नाटक (Karnataka) और पश्चिम में अरब सागर (Arabian Sea) से घिरा है।

महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts)

  • गोवा (Goa) की स्‍थापना 30 मई 1987 को हुई थी। गोवा 19 दिसंबर 1961 को भारतीय गणतंत्र (Indian Republic) में मिलाया गया था। पूर्ण राज्‍य का दर्जा 30 मई 1987 को मिला।
  • Goa की राजधानी पणजी (Panaji) है।
  • गोवा की आधिकारिक भाषा कोंकणी (Konkani) है।
  • गोवा में कुल 2 जिले और 2 लोकसभा है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार गोवा की कुल जनसंख्या 1,458,545 और साक्षरता दर 88.70 प्रतिशत हैं।
  • राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री – प्रताप सिंह राणे (Pratap Singh Rane) (1987-1990)।
  • सबसे कम अवधि तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता – रवी नाईक (Ravi Naik) (6 दिन )।

गोवा के राजकीय प्रतीक (State Symbols of Goa)

राजकीय पक्षीकाली कलंगी वाली बुलबुल
राजकीय पशुगौर (Gaur)
राजकीय वृक्षअर्जुन (मट्टी) (Arjun)
राजकीय खेलफुटबॉल (Football)
State Symbols of Goa