हिमाचल प्रदेश का परिचय (Himachal Pradesh: An Introduction)

null null

July 17th, 2022

2 min read

Himachal Pradesh An Introduction

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में 17वां स्‍थान है। हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रफल 55,673 वर्ग किमी (21,495 वर्ग मील) हैं, जो भारत का 1.70 प्रतिशत है।

स्थिति और विस्तार (Location and Extent)

स्थि‍ति (Location): 30o22′ उत्तरी अक्षांश से 33o12′ उत्तरी अक्षांश (अक्षांशीय विस्तार 2o9′) तथा 75o46′ पूर्वी देशांतर से 79o04′ पूर्वी देशांतर (देशांतरीय विस्तार 3o58′) में मध्य स्थित है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) भारत (India) के उत्तर में स्थित है। यह समुद्र तल से 450 मीटर से लेकर 6500 मीटर की ऊंचाई तक स्थित है।

विस्तार (Extent): हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) उत्तर में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख ( Ladakh); पश्चिम में पंजाब (Punjab); दक्षिण-पश्चिम में हरियाणा (Haryana), दक्षिण-पूर्व में उत्तराखंड (Uttarakhand) और दक्षिण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के साथ सीमा साझा करता है।

महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts)

  • हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की स्‍थापना 25 जनवरी 1971 को हुई थी। इस दिन पूर्ण राज्‍य का दर्जा मिला। यह देश का 18वां राज्‍य बना। हिमाचल प्रदेश को देवभूमि भी कहते है।
  • Himachal Pradesh की राजधानी शिमला (Shimla) है। शिमला को पहाड़ों की रानी (Queen of Hills – Shimla) भी कहा जाता है।
  • हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक भाषा हिंदी (Hindi) है।
  • हिमाचल प्रदेश में कुल 12 जिले और 4 लोकसभा है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला – लाहौल और स्पीति (Lahaul And Spiti) (13,835 वर्ग किमी.) और सबसे छोटा जिला – हमीरपुर (Hamirpur) (1,118 वर्ग किमी.) है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश की कुल जनसंख्या 68,64,602 और साक्षरता दर 82.80 प्रतिशत हैं।
  • जनसंख्या की दृष्टि (2011 की जनगणना के अनुसार) से हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा (15.10 लाख) एवं सबसे छोटा जिला लाहौल और स्पीति (31.5 हजार) है।
  • राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री – यशवंत सिंह परमार (Yashwant Singh Parmar) (1952-1956)।
  • सबसे कम अवधि तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता – ठाकुर राम लाल (92 दिन )।

हिमाचल प्रदेश के राजकीय प्रतीक (State Symbols of Himachal Pradesh)

राजकीय पुष्पगुलाबी बुरुंश (Pink Buransh)
राजकीय पक्षीजाजुराना (Jujurana) (पश्चिमी ट्रैगोपान)
राजकीय पशुहिम तेंदुआ (Snow Leopard)
राजकीय वृक्षभारतीय/हिमालयी देवदार (Indian/Himalayan Deodar)
राजकीय लोक नृत्यनाटी (Nati)
State Symbols of Himachal Pradesh