भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची (Indian Prime Ministers List)

null null

October 9th, 2022

3 min read

List of Prime Ministers

भारत (India) का प्रधानमंत्री (Prime Minister) लोकसभा (निचले सदन) में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है। प्रधानमंत्री संसद में मंत्रीमंडल का मुखिया होता है। प्रधानमंत्री को पद ग्रहण करने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति द्वारा उसे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है। प्रधानमंत्री (Prime Ministers List) अपने साथ एक कैबिनेट (Cabinet) का चयन भी करता है और उसकी सिफारिश पर ही राष्ट्रपति (President) अन्य केंद्रीय मंत्रियों को पद की शपथ दिलाता है। आइए जानते हैं कि अब तक भारत में कौन-कौन प्रधानमंत्री (List of Indian Prime Ministers) पद पर रह चुके है और उन्होंने कितने दिन शासन संभाला।

S.No.प्रधानमंत्रीकार्यकालअवधिटिप्‍पणी
1.जवाहर लाल नेहरू5 अगस्त, 1947 से 27 मई, 196416 साल, 286 दिनभारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति
2.गुलजारी लाल नंदा27 मई, 1964 से 9 जून, 196413 दिनपहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री, सबसे कम समय तक पीएम रहे
3.लाल बहादुर शास्त्री9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 19661 वर्ष, 216 दिन

इन्होंने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय ‘जय जवान जय किसान’ नारा दिया था।

4.इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 197711 साल, 59 दिनभारत की पहली महिला प्रधानमंत्री
5.मोरारजी देसाई24 मार्च, 1977 से 28 जुलाई, 19792 साल, 116 दिनसबसे वृद्ध (81वर्ष) प्रधानमंत्री और पद से इस्तीफ़ा देने वाले पहले पीएम
6.चरण सिंह28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980170 दिनऐसे प्रधानमंत्री जो कभी लोकसभा में उपस्थित नहीं हुए
7.इंदिरा गांधी14 जनवर, 1980 से 31 अक्टूबर, 19844 साल, 291 दिनदूसरी बार पीएम पद संभालने वाली पहली महिला
8.राजीव गांधी31 अक्टूबर, 1984 से 2 दिसंबर, 19895 साल, 32 दिनसबसे युवा प्रधानमंत्री (40 वर्ष)
9.विश्वनाथ प्रताप सिंह2 दिसंबर, 1989 से 10 नवंबर, 1990343 दिनपहले पीएम जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पास होने से पद छोड़ा था
10.चंद्रशेखर10 नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991223 दिन 
11.पी. वी. नरसिम्हा राव21 जून, 1991 से 16 मई, 19964 साल, 330 दिनदक्षिण भारत से पहले पीएम
12.अटल बिहारी वाजपेयी16 मई, 1996 से 1 जून, 199616 दिनकेवल 1 वोट से सरकार गिरी थी
13.एच. डी. देवेगौड़ा1 जून, 1996 से 21 अप्रैल, 1997324 दिन 
14.इंदर कुमार गुजराल21 अप्रैल, 1997 से 19 मार्च, 1998332 दिन 
15.अटल बिहारी वाजपेयी19 मार्च, 1998 से 22 मई, 20046 साल, 64 दिनपहले गैर-कांग्रेसी पीएम जिन्होंने पूरा कार्यकाल किया
16.मनमोहन सिंह22 मई, 2004 से 26 मई 201410 साल, 2 दिनपहले सिख प्रधानमंत्री
17.नरेंद्र मोदी26 मई, 2014 से अब तक दूसरे गुजराती पीएम, पहले मोरारजी थे। चौथे पीएम हैं जो कि लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे