मणिपुर का परिचय (Manipur: An Introduction)

null null

August 28th, 2022

2 min read

Manipur An Introduction

मणिपुर (Manipur) का क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में 23वां स्‍थान है। मणिपुर का क्षेत्रफल 22,327 वर्ग किमी (8,620.5 वर्ग मील) हैं, जो भारत (India) का 0.68 प्रतिशत है।

स्थिति और विस्तार (Location and Extent)

स्थि‍ति: 23o83′ उत्तरी अक्षांश से 25o68′ उत्तरी अक्षांश (अक्षांशीय विस्तार 1o85′) तथा 93o03′ पूर्वी देशांतर से 94o78′ पूर्वी देशांतर (देशांतरीय विस्तार 1o75′) में मध्य स्थित हैं। मणिपुर भारत के उत्तर पूर्व में स्थित है।

विस्तार (Extent): मणिपुर (Manipur) की सीमा उत्तर में नागालैंड (Nagaland), पश्चिम में असम (Assam) और दक्षिण-पश्चिम में मिजोरम (Mizoram) और दक्षिण और पूर्व में म्यांमार (बर्मा) से लगती है।

महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts)

  • मणिपुर (Manipur) की स्‍थापना 21 जनवरी 1972 को हुई थी।
  • Manipur की राजधानी इंफाल (Imphal) है।
  • मणिपुर (Manipur) की आधिकारिक भाषा मणिपुरी (Manipuri) है।
  • मणिपुर में कुल 16 जिले और 2 लोकसभा है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से मणिपुर का सबसे बड़ा जिला – छुरछंदपुर (Churachandpur) (4,574 वर्ग किमी.) और सबसे छोटा जिला – जिरिबाम (Jiribam) (232 वर्ग किमी.) है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार मणिपुर की कुल जनसंख्या 27,21,756 और साक्षरता दर 76.94 प्रतिशत हैं।
  • जनसंख्या की दृष्टि (2011 की जनगणना के अनुसार) से मणिपुर का सबसे बड़ा जिला इंफाल वेस्‍ट (5.18 लाख) एवं सबसे छोटा जिला तामेंगलांग (1.41 लाख) है।
  • राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री – मैरेंबम कोइरंग सिंह (1963-1967)।
  • सबसे कम अवधि तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता – लोंगजम थंबो सिंह (11 दिन )।

मणिपुर के राजकीय प्रतीक (State Symbols of Manipur)

राजकीय पुष्पसिरोई लिली (Shirui Lily)
राजकीय पक्षीनोंगयीन (Hume’s pheasant)
राजकीय पशुसंगाई (Sangai)
राजकीय वृक्षउनिंगथोऊ (Phoebe hainesiana)
राजकीय खेलमणिपुरी पोलो (Manipuri Polo)
State Symbols of Manipur