पंजाब का परिचय (Punjab: An Introduction)

null null

July 31st, 2022

2 min read

Punjab An Introduction

पंजाब (Punjab) का क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में 19वां स्‍थान है। पंजाब का क्षेत्रफल 50,362 वर्ग किमी (19,445 वर्ग मील) हैं, जो भारत (India) का 1.53 प्रतिशत है।

स्थिति और विस्तार (Location and Extent)

स्थि‍ति: 29o30′ उत्तरी अक्षांश से 32o32′ उत्तरी अक्षांश (अक्षांशीय विस्तार 3o02′) तथा 73o55 ‘ पूर्वी देशांतर से 76o50′ पूर्वी देशांतर (देशांतरीय विस्तार 2o95′) में मध्य स्थित हैं। पंजाब भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

विस्तार (Extent): पंजाब के पश्चिम में पाकिस्तान (Pakistan), उत्तर में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), उत्तर-पूर्व में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और दक्षिण में हरियाणा (Haryana) और राजस्थान (Rajasthan) हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts)

  • पंजाब (Punjab) की स्‍थापना 1 नवम्बर 1966 को हुई थी। इसे सिक्ख धर्म का घर भी कहा जाता है।
  • Punjab की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) है। चंडीगढ़ भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है, जो दो भारतीय राज्यों-पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है।
  • पंजाब की आधिकारिक भाषा पंजाबी (Punjabi) है।
  • पंजाब में कुल 22 जिले और 13 लोकसभा है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से पंजाब का सबसे बड़ा जिला – लुधियाना (Ludhiana) (3767 वर्ग किमी.) और सबसे छोटा जिला – पठानकोट (Pathankot) (929 वर्ग किमी.) है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार पंजाब की कुल जनसंख्या 27,743,338 और साक्षरता दर 76.7 प्रतिशत हैं।
  • जनसंख्या की दृष्टि (2011 की जनगणना के अनुसार) से पंजाब का सबसे बड़ा जिला लुधियाना (34.87 लाख) एवं सबसे छोटा जिला बरनाला (5.96 लाख) है।
  • राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री – गोपी चंद भार्गव (1947-1949)।
  • सर्वाधिक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड – प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) (10 वर्ष ) ।
  • सबसे कम अवधि तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता – गोपी चंद भार्गव (15 दिन )। ये तीन बार मुख्‍यमंत्री बने। तीसरे कार्यकाल में ये मात्र 15 दिन के लिए सीएम रहे।

पंजाब के राजकीय प्रतीक (State Symbols of Punjab)

राजकीय पुष्पग्लेडियोलस (Gladiolus)
राजकीय पक्षीबाज (Hawk)
राजकीय पशुकाला हिरण (Black Deer)
राजकीय वृक्षशीशम (Sheesham)
राजकीय लोक नृत्यभांगड़ा (Bhandra)
State Symbols of Punjab