Top 500 Rajasthan GK Questions in Hindi – Set 7

null null

April 23rd, 2023

4 min read

Top 500 Rajasthan GK Questions in Hindi

राजस्‍थान सामान्‍य ज्ञान (Rajasthan General Knowledge- Rajasthan GK) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए महत्‍वपूर्ण विषय (Important Topic) है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का पहला आधार है। इस पोस्ट में हमने राजस्‍थान सामान्‍य ज्ञान के टॉप 500 प्रश्नों (Top 50 Rajasthan GK Questions in Hindi) को शामिल किया हैं। ये प्रश्न आपके एग्जाम क्रेक करने में काफी मददगार साबित होंगे।

Question 1. महाराजा सूरजमल ने भरतपुर शहर की स्थापना कब की थी?

  1. 1775 ई.
  2. 1773 ई.
  3. 1771 ई.
  4. 1769 ई.
Answer: 1773 ई.

Question 2. राजस्थान का राज्य गीत कौनसा है?

  1. केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश
  2. प्रियतम प्रदेश गया
  3. घूमर
  4. सुख का दाता सबका साथी
Answer: केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश

Question 3. ‘केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश’ पहली बार किसने गाया था?

  1. गवरी देवी (बीकानेर)
  2. मांगी बाई (उदयपुर)
  3. जमिला बानो (जोधपुर)
  4. बन्नों बेगम (जयपुर)
Answer: मांगी बाई (उदयपुर)

Question 4. राजस्थान के प्रथम जिला प्रमुख कौन थे?

  1. लालसिंह शक्तावत
  2. नरोत्तम लाल जोशी
  3. चौधरी लिखमाराम
  4. जगन्नाथ पहाडिय़ा
Answer: चौधरी लिखमाराम

Question 5. राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

  1. कृष्ण कुमार गोयल
  2. कमलकान्त वर्मा
  3. कमल नयन जोशी
  4. के.के. चटर्जी
Answer: कमलकान्त वर्मा

Question 6. कोटा शहर किस नदी के किनारे बसा है?

  1. चम्बल
  2. घग्घर
  3. खारी
  4. बाणगंगा
Answer: चम्बल

Question 7. पुरातात्विक महत्व का स्थल जूना खेड़ा स्थित है?

  1. मण्डोर (जोधपुर)
  2. देसूरी (पाली)
  3. टपूकड़ा (अलवर)
  4. निवाई (टोंक)
Answer: देसूरी (पाली)

Question 8. राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड का गठन कब किया गया था?

  1. 25 जनवरी, 1998
  2. 25 फरवरी, 1998
  3. 25 मार्च, 1998
  4. 25 अप्रेल, 1998
Answer: 25 मार्च, 1998

Question 9. राजस्थान का पहला टैक्सटाइल पार्क कहां स्थापित किया गया था?

  • किशनगढ़-अजमेर
  • सीतापुरा-जयपुर
  • नीमराणा-अलवर
  • बांदीकुई-दौसा
Answer: किशनगढ़-अजमेर

Question 10. ‘राजपूताने का भागीरथ’ और ‘आधुनिक भारत का भागीरथ’ किसे कहा जाता है?

  • महाराजा मानसिंह
  • महाराजा विनय सिंह
  • महाराजा गंगासिंह
  • महाराजा भागीरथ सिंह
Answer: महाराजा गंगासिंह

Question 11. माचिया सफारी पार्क किस जिले में स्थित है?

  1. जोधपुर
  2. जयपुर
  3. उदयपुर
  4. कोटा
Answer: जोधपुर

Question 12. राजस्थान के प्रथम महावीर चक्र विजेता हैं?

  1. हवलदार मेजर पीरू सिंह
  2. हवलदार शम्भूदयाल सिंह
  3. मेजर दयानन्द
  4. कर्नल किशन सिंह राठौड़
Answer: कर्नल किशन सिंह राठौड़

Question 13. बाण माता किस राजवंश की कुल देवी हैं?

  • मेवाड़
  • मारवाड़
  • ढूंढाड़
  • बीकाणा
Answer: मेवाड़

Question 14. ‘आदिवासियों का मसीहा’ के रूप में प्रसिद्ध है?

  1. विजय सिंह पथिक
  2. गोकुल भाई भट्ट
  3. मोतीलाल तेजावत
  4. पं. झाबरमल शर्मा
Answer: मोतीलाल तेजावत

Question 15. मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाली प्रथम राजस्थानी महिला कौन हैं?

  1. अरुणा राय
  2. संतोष यादव
  3. हरिता देओल
  4. किरण बेदी
Answer: अरुणा राय

Question 16. राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के प्रथम नेता कौन थे?

  1. कुंवर जसवंत सिंह
  2. जसवंत यादव
  3. मथुरादास माथुर
  4. ठा. बलदेव सिंह
Answer: कुंवर जसवंत सिंह

Question 17. राजस्थान का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज कब और कहां स्थापित किया गया?

  1. 1989, जयपुर
  2. 1990, जोधपुर
  3. 1995, जयपुर
  4. 1976, कोटा
Answer: 1989, जयपुर

Question 18. मुगल काल की कौनसी रियासत में ‘विजयशाही’ सिक्कों का प्रचलन शुरू हुआ?

  1. उदयपुर
  2. कोटा
  3. जोधपुर
  4. जयपुर
Answer: जयपुर

Question 19. नौलखा बावड़ी किस जिले में स्थित है?

  1. जोधपुर
  2. जैसलमेर
  3. डूंगरपुर
  4. सीकर
Answer: डूंगरपुर

Question 20. डूंगरपुर स्थित नौलखा बावड़ी किसने बनवाई थी?

  1. रानी प्रीमल देवी
  2. कर्णावती
  3. उत्तमदे
  4. लाड कंवर
Answer: रानी प्रीमल देवी

Question 21. उत्तरी भारत के चौहान राजाओं की प्रथम राजधानी कौनसी थी?

  1. सांभर
  2. विराटनगर
  3. अजमेर
  4. किशनगढ़
Answer: सांभर

Question 22. दिव्यांगों के लिए वरदान ‘जयपुर फुट’ किसने विकसित था?

  1. डॉ. जितेन्द्र शर्मा
  2. डॉ. आनन्द अग्रवाल
  3. डॉ. प्रमोद करण सेठी
  4. डॉ. पी.के. जैन
Answer: डॉ. प्रमोद करण सेठी

Question 23. घाटा मेंहदीपुर बालाजी मंदिर किस जिले में स्थित है?

  1. जयपुर
  2. दौसा
  3. सवाई माधोपुर
  4. टोंक
Answer: दौसा

Question 24. ‘पंछीड़ा’ नामक लोकगीत के रचनाकार हैं?

  1. विजयसिंह पथिक
  2. जानकीलाल
  3. माणिक्यलाल वर्मा
  4. कैलाश गुर्जर
Answer: माणिक्यलाल वर्मा

Question 25. ‘पूर्वी राजस्थान का कश्मीर’ किसे कहा जाता है?

  1. भरतपुर
  2. धौलपुर
  3. अलवर
  4. जयपुर
Answer: अलवर