स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

null null

November 27th, 2022

3 min read

Short Notes on SBI Bank

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India-SBI) भारत का सबसे बड़ा एवं सबसे पुराना बैंक है। इसका इतिहास करीब 200 साल पुराना है।

2017 में एसबीआई के एसोसिएट बैंकों (SBI Associate Banks) और भारतीय महिला बैंक (Bhartiya Mahila Bank-BMB) का विलय करने के बाद यह देश का सबसे बड़ा बैंक (Largest Bank of India) बन गया। साथ ही ग्‍लोबल फॉर्चून लिस्‍ट में (Global Fortune List) में 44वें स्‍थान पर जगह बनाई।

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्‍थापना (Establishment State Bank of India)

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रादुर्भाव 2 जून 1806 को बैंक ऑफ कलकत्ता (Bank of Calcutta) की स्‍थापना से माना जाता है।

27 जनवरी 1921 को बैंक ऑफ बंगाल (Bank of Bengal), बैंक ऑफ बॉम्बे (Bank of Bombay) और बैंक ऑफ मद्रास (Bank of Madras) तीनों प्रेसीडेंसी बैंकों का विलय (Merger) कर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया (Imperial Bank of India) बनाया गया।

1955 में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्‍ट्रीयकरण (Nationalisation) कर दिया गया और SBI Act 1955 के तहत 1 जुलाई 1955 को इसका नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) कर दिया गया। इस तरह 1955 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अस्तित्‍व में आया।

एसबीआई के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Some Important facts about SBI)

वर्तमान चेयरमैन (Chairman)दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) (07-10-2020)
स्थापना (Established)1 जुलाई 1955
हेडऑफिस (Headquarters)मुंबई (Mumbai)
टैगलाइन (Tagline)1. Pure Banking- Nothing else
2. With you All the way
3. Bank of a common Man
भारतीय स्टेट बैंक के प्रथम चेयरमैन (First Chairman Of SBI)जॉन मथाई (John Mathai)
स्टेट बैंक की पहली महिला चेयरमैन (First Woman Chairman Of SBI)अरुंधति भट्टाचार्य (Arundhati Bhattacharya)
Some Important facts about SBI

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसोसिएट बैंकों की स्‍थापना (Establishment of SBI Associate Banks)

स्टेट बैंक एसोसिएट एक्ट 1959 (State Bank Associate Act 1959) के जरिये एसबीआई के 8 एसोसिएट बैंकों (Associate Banks) की स्थापना की गई।

  • स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर (State Bank of Bikaner)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ जयपुर (State Bank of Jaipur)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र (State Bank of Saurashtra)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर (State Bank of Indore)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर (State Bank of Mysore)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला (State Bank of Patiala)
  • बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद (State Bank of Hyderabad)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर (State Bank of Travancore)

एसबीआई एसोसिएट बैंकों का विलय (Merger of State Bank of India and Associate Banks)

1963 में स्टेट बैंक ऑफ़ जयपुर (State Bank of Jaipur) और स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर (State Bank of Bikaner) का विलय (Merger) कर दिया गया और स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर (State Bank of Bikaner & Jaipur) अस्तित्‍व में आया। इस तरह अब एसबीआई के 7 एसोसिएट्स रह गए।

2008 में स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र (State Bank of Saurashtra) का एसबीआई में विलय कर दिया गया। इस तरह अब एसबीआई के 6 एसोसिएट्स रह गए।

2012 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर (State Bank of Indore) का एसबीआई में विलय कर दिया गया। इस तरह अब एसबीआई के 5 एसोसिएट्स रह गए।

1 अप्रैल 2017 को शेष सभी एसबीआई एसोसिएट्स बैंकों (SBI Associates Banks) स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर (State Bank of Indore), स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर (State Bank of Mysore), स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला (State Bank of Patiala), बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद (State Bank of Hyderabad), स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर (State Bank of Travancore) और भारतीय महिला बैंक (Bhartiya Mahila Bank-BMB) का विलय कर दिया।