तमिलनाडु का परिचय (Tamil Nadu: An Introduction)

null null

May 29th, 2022

2 min read

Tamilnadu An Introduction

तमिलनाडु (Tamil Nadu) क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का दसवां सबसे बड़ा राज्य है। तमिलनाडु का क्षेत्रफल 130,058 वर्ग किमी (50,216.4 वर्ग मील) हैं, जो भारत का 3.95 प्रतिशत है।

स्थिति और विस्तार (Location and Extent)

स्थिति (Location): 8o4′ उत्तरी अक्षांश से 13o35′ उत्तरी अक्षांश (अक्षांशीय विस्तार 4o95′) तथा 76o18′ पूर्वी देशांतर से 80o20′ पूर्वी देशांतर (देशांतरीय विस्तार 4o02′) में मध्य स्थित हैं। तमिलनाडु भारत के दक्षिण (South) में स्थित है। यह तीन ओर से समुद्र से घिरा है।

विस्तार (Extent): तमिलनाडु (Tamil Nadu) का विस्तार पश्चिम में केरल (Kerala), उत्तर-पश्चिम में कर्नाटक (Karnataka) और उत्तर में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) तक हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts)

  • तमिलनाडु (Tamil Nadu) की स्‍थापना 26 जनवरी 1950 को हुई थी।
  • Tamil Nadu की राजधानी चेन्नई (Chennai) है। 22 अगस्त 1998 तक चेन्नई को मद्रास (Madras) नाम से जाना जाता था। चेन्‍नई को दक्षिण एशिया का डेट्राइट (Detroit of South Asia) भी कहा जाता है। चेन्नई का मरीना तट (Marina Coast) विश्व का दूसरा सबसे लंबा समुद्रतट है।
  • तमिलनाडु की आधिकारिक भाषा तमिल (Tamil) है।
  • तमिलनाडु में कुल 32 जिले और 39 लोकसभा है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से तमिलनाडु का सबसे बड़ा जिला – इरोड (Erode) (5722 वर्ग किमी.) और सबसे छोटा जिला – चेन्‍नई (Chennai) (426 वर्ग किमी.) है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार तमिलनाडु की कुल जनसंख्या 72,147,030 और साक्षरता दर 80.09 प्रतिशत हैं।
  • जनसंख्या की दृष्टि (2011 की जनगणना के अनुसार) से तमिलनाडु का सबसे बड़ा जिला चेन्नई (46.46 लाख) एवं सबसे छोटा जिला पेरम्बलुर (5.65 लाख) है।
  • राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री – पी. एस. कुमारस्वामी राजा (P. S. Kumaraswamy Raja) (1950-1952)।

तमिलनाडु के राजकीय प्रतीक (State Symbols of Tamil Nadu)

राजकीय पुष्पकांधल (Glory Lily)
राजकीय पक्षीपन्ना कबूतर (Emerald Dove)
राजकीय पशुनीलगिरि तहर (Nilgiri tahr)
राजकीय वृक्षपालमेरा पाम (ताड)
राजकीय खेलकबड्डी (Kabaddi)
राजकीय लोक नृत्यभरतनाट्यम (Bharatanatyam)
State Symbols of Tamil Nadu